नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) : भारत ने बृहस्पतिवार को उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ हमले की संभावनाओं को तलाशने के लिए अमेरिका उसके साथ संपर्क में था।
प्रेसवार्ता में इस मुद्दे से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अफगानिस्तान पर अमेरिकी संसदीय समिति के समक्ष होने वाली सुनवाई मीडिया रिपोर्टों से ”थोड़ी अलग” है।
उन्होंने कहा, ” मैं इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्ट का जवाब नहीं देना चाहूंगा। मैं आपसे अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति की सुनवाई के दौरान हुई असल बातचीत पर ध्यान देने का अनुरोध करूंगा जो मीडिया रिपोर्ट से थोड़ी अलग है। इस पर साझा करने के लिए मेरे पास कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका, भारत से इस तरह के विकल्प की तलाश के लिए दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षरित तीन मूलभूत रक्षा समझौतों के प्रावधानों का उपयोग कर सकता है, तो इस पर बागची ने कहा, ”नहीं।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी भारत को मजबूर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर अमेरिका और अन्य भागीदारों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत से अफगानिस्तान में हमले को अंजाम देने के लिए अमेरिका भारत के साथ बातचीत कर रहा है।
********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)