नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) : भारत और ब्रिटेन के बीच सोमवार को पहले समुद्री वार्ता का आयोजन डिजिटल प्रारूप में हुआ जिस दौरान हिंद-प्रशांत एवं समुद्री क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी।
एमईए ने बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच पहले समुद्री वार्ता का आयोजन भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 के अनुसार हुआ जिस पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मई 2021 में आयोजित डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान सहमति बनी थी।
बयान में बताया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बैठक का प्रतिनिधित्व किया जिस दौरान समुद्री क्षेत्र, हिंद-प्रशांत और बहुस्तरीय सहयोग को लेकर वार्ता हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच इस वर्ष की शुरुआत में वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों पक्षों ने खुले, स्वतंत्र, समग्र एवं नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर अपनी सहमति जताई थी।
*****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)