नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के विशेष व्यापार दूत टोनी एबट ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रस्तावित व्यापार समझौते को समय सीमा के भीतर अंतिम रूप देने में सफल होंगे। समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाना है।
उन्होंने यह टिप्पणी अपनी भारत यात्रा के दौरान की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते को 2022 के अंत तक अंतिम रूप देने पर सहमत हुए हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) करार दिया गया है। दोनों देश इस साल के अंत तक अंतरिम व्यापार समझौता करने पर भी सहमत हुए हैं।
एबट ने संवाददाताओं से कहा, ‘(वाणिज्य और उद्योग) मंत्री पीयूष गोयल और उनकी टीम के वरिष्ठ सदस्यों के साथ कल रात की चर्चा के आधार पर, मुझे विश्वास है कि हम साल के अंत तक या नये साल की शुरुआत तक एक बहुत अच्छा अंतरिम समझौता कर सकते हैं, जो कि छोटा नहीं बल्कि व्यापक है।’
उन्होंने कहा, ‘कल रात हुई चर्चा के आधार पर मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हम समय सीमा से पहले समझौता कर लेंगे।’
**************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)