नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) : अगले महीने होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता से पहले दोनों देशों के बीच कोयले और खानों को लेकर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की पहली बैठक की गयी। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी।
बृहस्पतिवार को हुई इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से अतिरिक्त कोयला सचिव विनोद कुमार तिवारी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से संसाधन प्रभाग के प्रमुख पॉल ट्रॉटमैन ने की।
कोयला मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, तिवारी ने अपने उद्घाटन भाषण में भारत में कोयला क्षेत्र की जानकारी दी और भविष्य में उभरती स्थिति के बारे में बताया।
उन्होंने दोनों देशों के बीच कोयला और खनन क्षेत्रों में संभावित सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को शामिल करने पर प्रकाश डाला।
चर्चा में भारतीय कोयला संसाधनों की वर्तमान एवं भविष्य की स्थिति, महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की मांग और आपूर्ति की स्थिति तथा ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ जुड़ाव, स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी, कोल बेड मीथेन आदि पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग सहित अन्य विषय शामिल थे।
*************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)