नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) : विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को कहा कि भारत और फिनलैंड स्टार्टअप, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, अंतरिक्ष और व्यावसायिक शिक्षा जैसे नये क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमत हुए हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने मंगलवार को हेलसिंकी में हुए 11वें भारत-फिनलैंड विदेश कार्यालय विचार-विमर्श में अपने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत, भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी, आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में सहयोग और सीओपी-26 सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (2022-2024) और अन्य बहुपक्षीय मंचों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।”
बयान में कहा गया है, ”दोनों पक्षों ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति की समीक्षा की और कारोबार एवं निवेश, शिक्षा, चक्रीय अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, नवोन्मेष, टिकाऊ विकास, कृत्रिम बुद्धिमता, क्वांटम कम्प्यूटिंग, डिजिटलीकरण सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर विस्तृत चर्चा की।’’
******************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)