गुवाहाटी, 21 सितंबर (भाषा) : बांग्लादेश के पूर्व विदेश सचिव शमशेर एम चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश को अफगानिस्तान के हालात पर पैनी नजर रखनी चाहिए क्योंकि उसका इस उप महाद्वीप पर असर पड़ सकता है।
चौधरी ने अपने देश के राजदूत के तौर पर अमेरिका और रूस में काम किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व में नई सरकार किसी राजनीतिक विचारधारा से नहीं बल्कि ‘सांप्रदायिक’ सोच से प्रेरित है। भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भारतीय सेना की ओर से डिजिटल माध्यम से आयोजित एक संगोष्ठी में चौधरी ने कहा, “(अफगानिस्तान में) स्थिति चिंताजनक है और हमें यह देखना है कि आगे क्या होता है।”
बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे चौधरी ने यह भी कहा कि दोनों देशों को साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर काबिज होने से बांग्लादेश जैसे देशों में इस्लामी आतंकी समूहों को बढ़ावा मिल सकता है।
*******
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)