हांगकांग, 15 अगस्त (एपी) हांगकांग में 2019 में बड़े प्रदर्शन आयोजित करने वाले लोकतंत्र समर्थक समूह को भंग कर दिया गया है।
‘हांगकांग सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट’ ने कहा है कि अब उसका अस्तित्व नहीं रहेगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक समूह ने यह फैसला ऐसे वक्त किया है जब वह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के संभावित उल्लंघन के लिए पुलिस की जांच का सामना कर रहा है।
समूह 1997 में अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र हांगकांग को चीन के हवाले किए जाने के विरोध में वार्षिक प्रदर्शन भी कर रहा था। असहमति जताने वालों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के बीच इस सबसे बड़े समूह को भंग किया गया है।
पिछले साल चीन ने हांगकांग में राष्टूीय सुरक्षा कानून लागू किया जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। यह कानून अलगाव, तोड़फोड़, आतंकवाद और विदेशी मिलीभगत को प्रतिबंधित करता है और एक साल पहले कानून लागू किए जाने के बाद इसके तहत 100 से अधिक लोकतंत्र समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोकतंत्र समर्थक अखबार एप्पल डेली भी बंद हो चुका है।
इन कार्रवाइयों ने शहर में विपक्ष की आवाज को दबा दिया है और हांगकांग एवं चीन सरकार के अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं। सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट के पूर्व नेताओं फिगो चान और जिमी शाम अपनी कार्रवाइयों के कारण कानून के उल्लंघन से संबंधित आरोपों को लेकर वर्तमान में जेल में हैं।
समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट भले ही अस्तित्व में नहीं है लेकिन इसका मानना है कि विभिन्न समूह उनके विचारों को जारी रखेंगे, वे अपनी मूल मंशा को नहीं भूलेंगे और नागरिक संस्थाओं को समर्थन देते रहेंगे।’’
एपी सुरभि नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)