नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) : सरकार ने ड्रोन संचालन के लिए शुक्रवार को एक डिजिटल वायुक्षेत्र मानचित्र जारी किया, ताकि देश में ड्रोन उड़ाने के लिए पीला एवं लाल जोन सहित अलग-अलग जोन को तय किया जा सके।
नागर विमानन मंत्रालय द्वारा संशोधित ड्रोन नियम बनाए जाने के बाद यह मानचित्र जारी किया गया है।
ड्रोन संचालन के लिए विभिन्न क्षेत्रों को तीन हिस्से — हरा, पीला और लाल- में बांटा गया है।
हरा क्षेत्र वह वायुसीमा क्षेत्र होगा जो 400 फुट तक होगा और यह लाल एवं पीला क्षेत्र के तौर पर चिह्नित नहीं होगा। यह किसी क्रियाशील हवाई अड्डे की परिधि के आठ से 12 किलोमीटर के दायरे में होगा और क्षेत्र से 200 फुट की ऊंचाई पर स्थित होगा।
पीला क्षेत्र चिह्नित हरित क्षेत्र के अंदर 400 फुट की ऊंचाई तक का वायु क्षेत्र होगा। वहीं लाल क्षेत्र वह इलाका होगा जहां केवल केंद्र सरकार की अनुमति से ड्रोन उड़ाया जा सकेगा।
***********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)