नयी दिल्ली/दावोस, 21 जनवरी (भाषा): कोविड-19 से मुकाबले में ‘ऑस्ट्रेलिया के तरीके’ को रेखांकित करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश महामारी से उबर रहा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से सबसे कम मौतें हुईं और वह उन देशों में शामिल है जहां अर्थव्यवस्था बेहद तेजी से उबर रही है।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक सप्ताह तक चले दावोस एजेंडा सम्मेलन के अंतिम दिन अपने विशेष संबोधन में मॉरिसन ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्थायी और विश्वसनीय साझेदार और एक वैश्विक भूराजनैतिक स्थिरता प्रदान करने वाला देश है। उन्होंने कहा कि दुनिया को असमानता की खाई को भरने के लिए मिलकर एक साथ आगे बढ़ना होगा और आर्थिक प्रगति करनी होगी।
मॉरिसन ने कहा कि नई ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन कम करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया अग्रिम मोर्चे पर होगा। उन्होंने कहा कि महामारी से उबरने के बाद वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन कम करना सबसे बड़ी साझा चुनौती में से एक होगी।
**************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)