ग्लासगो, 11 नवंबर (एपी) : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि या ग्लोबल वॉर्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस (2.7 डिग्री फारेनहाइट) तक सीमित करने का लक्ष्य ‘जीवन रक्षक प्रणाली’ पर है और ग्लासगो में जलवायु वार्ता अब तक संयुक्त राष्ट्र के तीन लक्ष्यों में से किसी पर नहीं पहुंची है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम क्षण तक उम्मीद रखनी चाहिए।
गुतारेस ने बृहस्पतिवार को ‘एसोसिएटिड प्रेस’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता ‘अहम स्तर’ पर है। उन्होंने कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस पर सीमित करने का महत्वपूर्ण लक्ष्य अब भी पहुंच में है लेकिन ‘जीवन रक्षक प्रणाली’ पर है।
दुनिया में तापमान वृद्धि पहले ही 1.1 डिग्री सेल्सियस हो चुकी है।
गुतारेस ने 25 मिनट के साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह समय है कि संतुलित तरीके से उत्सर्जन कम करने, अनुकूलन और वित्तपोषण, सभी क्षेत्रों में महत्वाकांक्षाएं बढ़ाकर समझौते पर पहुंचा जाए।’’
अमेरिका और चीन के बीच बुधवार को घोषित एक समझौते से महत्वपूर्ण प्रगति वाली बातचीत होने की कुछ उम्मीद जगी है।
करीब 200 देशों के अधिकारियों ने ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में दिनरात काम करके शुक्रवार की समयसीमा से पहले कुछ जटिल विषयों पर सहमति पर पहुंचने का प्रयास किया।
यूरोपीय संघ के एक वार्ताकार ने बृहस्पतिवार को ‘एपी’ से कहा, ‘‘हम अब भी विकल्पों को चुनने के स्तर पर हैं। लेकिन यह आगे बढ़ने की दिशा में है।’’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को दुनिया के अन्य नेताओं से आग्रह किया कि ग्लासगो वार्ता में शामिल अपने दलों का आह्वान करें और महत्वाकांक्षी समझौते के लिए राजनीतिक समर्थन दें।
**************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)