नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) :सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिक बर्र से फोन पर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की।
पिछले कुछ सालों से दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंध में तेजी आई है।
सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एमएम नरवणे ने ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिक बर्र के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की।’’
General MM Naravane #COAS had telephonic interaction with Lieutenant General Rick Burr, Chief of Army, #AustralianArmy and discussed issues of bilateral defence cooperation.#IndiaAustraliaFriendship pic.twitter.com/wraMZprSqU
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 2, 2022
माना जा रहा है कि जनरल नरवणे और लेफ्टिनेंट जनरल बर्र ने दोनों सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया। जून 2020 में दोनों देशों ने अपने संबंधों को और मजबूत करते हुए इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया था। इसके तहत दोनों देशों के बीच माल ढुलाई के लिए एक-दूसरे के सैन्य अड्डे का इस्तेमाल करने को लेकर हस्ताक्षर हुए थे। म्युचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट (एमएलएसए) दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे के सैन्य अड्डे इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। यह समझौता आपूर्ति बहाली और मरम्मत की सुविधा प्रदान करने के साथ व्यापक रक्षा सहयोग बढ़ाने में भी सहायक है। ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने नवंबर 2020 के साथ-साथ पिछले साल भारत द्वारा आयोजित मालाबार नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल भी मालाबार अभ्यास का हिस्सा था। इसके अलावा इसमें अमेरिका और जापान की नौसेना ने भी भाग लिया था।
*******************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)