• 23 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए वार्ता के वादे के साथ 2021 का समापन


बुध, 22 दिसम्बर 2021   |   2 मिनट में पढ़ें

लंदन,22 दिसंबर (भाषा): अगले 10 वर्षों में करीबी सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी ‘रोडमैप 2030’ द्वारा समर्थित एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी इस साल भारत-ब्रिटेन संबंधों के मुख्य अंश रहे। साथ ही, दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता करने का वादा किया जिसकी शुरूआत जनवरी 2022 में होने का कार्यक्रम है।

साझेदारी का व्यापक पहलू ब्रिटेन की मेजबानी में ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु सम्मेलन में प्रदर्शित हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने ‘ग्रीन ग्रिड्स इनिशि्एटिव’ के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहयोग को मजबूत किया।

हालांकि, साल की शुरूआत कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा में व्यवधान के साथ हुई क्योंकि जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी। वह गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले थे।

पूरे विश्व में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के पांव पसारने के चलते यात्रा की योजनाओं को आगे भी रद्द कर दिया गया था और प्रस्तावित जॉनसन-मोदी बैठक मई में डिजिटल माध्यम से हुई, जब उन्होंने बढ़ाई हुई व्यापार साझेदारी (ईटीपी) शुरू की।

इसने 10 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को कम से कम दोगुना करने के इरादे के साथ रोडमैप 2030 के तहत पूर्ण एफटीए का मार्ग प्रशस्त किया।

ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एनी मेरी ट्रेवलीन ने हाल में कहा था, ‘‘भारत बेशक हमारे सर्वाधिक महत्वपूर्ण निर्यात बाजार में एक है और मैं उसके साथ हमारी व्यापार वार्ता शीघ्र शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं। ’’ वह एफटीए प्रभार का नेतृत्व करने वाली हैं।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि वार्ता 2022 की शुरूआत में शुरू होने वाली है।

ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अगले साल की शुरूआत में वार्ता शुरू करने को उत्सुक हैं। भारत 2050 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है और एक व्यापार समझौता भारत के साथ व्यापार के लिए ब्रिटिश व्यापार के लिए बड़े अवसर का द्वारा खोलेगा। ’’

ब्रिटेन ने जून में कॉर्नवाल में लीडर्स समिट में भारत को निमंत्रित कर जी-7 समूह की अपनी अध्यक्षता का इस्तेमाल करते हुए एक स्पष्ट संदेश दिया।

जी-7 में, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बहुपक्षीय मंच के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया और अपनी ब्रिटेन यात्रा का उपयोग ब्रिटिश गृह मंत्री प्रीति पटेल के साथ एक अभूतपूर्व भारत-ब्रिटेन प्रवास एवं गतिशीलता साझेदारी को अंतिम रूप देने में किया।

पटेल ने भारत में वांछित आर्थिक अपराधियों की वापसी सुनिश्चित करने के अपने लक्ष्य को दोहराया जबकि कारोबारी विजय माल्या शरणार्थी आवेदन प्रोटोकॉल गोपनीयता की आड़ लिए हुए है, वहीं हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हाई कोर्ट में अपील पर नये साल में फैसला आने की उम्मीद हैं

वहीं, इस साल प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी ने अमेरिकी टॉक शो प्रस्तोता ओप्रा विनफ्रे को दिए एक टीवी साक्षात्कार में शाही परिवार में नस्लवाद की भावना होने का आरोप लगाया।

यह साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए काफी दुखद रहा क्योंकि उनके पति प्रिंस फिलिप (73) की नौ अप्रैल को मृत्यु हो गई।

***********************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख