नयी दिल्ली,एक दिसंबर (भाषा) : फ्रांस का युद्धपोत ‘एफएस शेवालियर पॉल’ भारतीय नौसेना के साथ 12 दिन का व्यापक अभ्यास पूरा करने के बाद भारत से रवाना हो गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह युद्धपोत अरब सागर में भारतीय नौसेना पोत कोलकाता के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास का हिस्सा था।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि इस अभ्यास में भारत की ओर से समुद्री गश्त विमान और मिग 29के लड़ाकू विमान ने भी हिस्सा लिया। फ्रांस का पोत मंगलवार को कोच्चि बंदरगाह से रवाना हुआ।
उन्होंने बताया ,‘‘इस अभ्यास का मकसद साथ में काम करने की क्षमता को बढ़ाना,आपसी समझ को बढ़ाना और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सर्वक्षेष्ठ कार्यप्रणालियों का आदान प्रदान है।’’
अधिकारी ने कहा कि इस दौरान उन्नत समन्वित पनडुब्बी रोधी युद्धक अभ्यास, हथियारों से गोलीबारी के साथ ही सतह और हवाई रोधी अभ्यास तथा अन्य प्रकार के अभ्यास किए गए।
दोनों देशों की नौसेनाएं समय समय पर द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास करती हैं।
कमांडर मधवाल ने कहा,‘‘ इस वर्ष दोनों नौसेनाओं ने वरुण-21और बहुपक्षीय अभ्यास ला पेरोउस सहित पांच समुद्र अभ्यास किए हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ये अभ्यास समुद्री स्वतंत्रता और खुले और समावेशी हिंद प्रशांत तथा नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता संबंधी साझेदार नौसेनाओं के तौर पर साझा मूल्यों को रेखांकित करते हैं।
*************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)