पेरिस, 12 सितंबर (एपी) : फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बनना चाह रही दो महिला नेताओं ने रविवार को अपना-अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।
धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी की मरीन ले पेन और पेरिस की सोशलिस्ट पार्टी की महापौर एनी हिडालगो ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने-अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस तरह वे अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा मध्यमार्गी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों में शामिल हो गई हैं।
दक्षिणपंथी खेमे से भी कई दावेदार हैं जिसमें वलीरी पेक्रीज और ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार भी हैं। हिडालगो 2014 से फ्रांस की राजधानी पेरिस की महापौर हैं और उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी से दावेदारी पेश की है। हिडालगो ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि फ्रांस के सभी बच्चों को मेरी तरह ही समान अवसर मिले।’’
हिडालगो के माता-पिता स्पेन के रहने वाले थे और उन्होंने तानाशाह फ्रांसिस्को फ्रांको के शासनकाल में फ्रांस में शरण ली थी। फ्रांस की दक्षिणपंथी पार्टी की 53 वर्षीय नेता ले पेन ने फेजस शहर से अपने प्रचार अभियान का आगाज किया।
********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)