नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन 18-19 अक्टूबर को सूडान गणराज्य तथा 20-22 अक्टूबर को दक्षिणी सूडान की यात्रा करेंगे तथा दोनों देशों के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे । विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी ।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मुरलीधरन की इन दोनों देशों की यह पहली यात्रा होगी ।
बयान के अनुसार, सूडान गणराज्य की यात्रा के दौरान मुरलीधरन वहां की विदेश मंत्री डा. मरियम अल सादिक अल महदी एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे ।
इसमें कहा गया है कि सूडान गणराज्य की यात्रा के दौरान मुरलीधरन वहां के सम्प्रभु परिषद के अध्यक्ष प्रथम लेफ्टिनेंट जनरल अब्देल फतह अब्देल रहमान अल बुरहान तथा प्रधानमंत्री एम अब्दुल्ला हामदोक से भी मुलाकात करेंगे । वे सूडान में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे ।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दक्षिणी सूडान में विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन वहां के राष्ट्रपति जनरल साल्वा किर मायार्डिट से भेंट करेंगे ।
दक्षिण सूडान में मुरलीधरन वहां के विदेश मामलों तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री मायिक आयि डेंट तथ अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे । वे जूबा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे तथा भारतीय उद्यमियों से मुलाात करेंगे ।
बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री जूबा में भारतीय सेना के डाक्टरों द्वारा दक्षिणी सूडान में संचालित संयुक्त राष्ट्र अस्पताल भी जायेंगे ।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ सूडान गणराज्य एवं दक्षिणी सूडान दोनों के साथ भारत के दोस्ताना एवं सौहार्दपूर्ण संबंध हैं । दोनों देशों में विभिन्न क्षेत्रों में कई भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं । सूडान और दक्षिणी सूडान में वर्षो से भारत क्षमता निर्माण में अग्रिम मोर्चे पर रहा है। ’’
मंत्रालय के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन की इस यात्रा से दोनों देशों के साथ संबंधों को गति मिलेगी ।
**********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)