नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) : विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला शनिवार को चार दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका जायेंगे और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों तथा कुछ द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी । विदेश मंत्रालय के बयान में शुक्रवार को यह घोषणा की गई ।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत की पड़ोस प्रथम नीति में श्रीलंका का प्रमुख स्थान है।
इसमें कहा गया है, ‘‘ श्रीलंका के विदेश सचिव एडमिरल जयंत कोलंबेज के निमंत्रण पर विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला दो से पांच अक्टूबर तक श्रीलंका की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।’’
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत की पड़ोस प्रथम नीति में श्रीलंका का प्रमुख स्थान है। विदेश सचिव की यात्रा दोनों देशों के आपसी हित के सभी क्षेत्रों में अपने घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के महत्व को दर्शाती है।’
इसमें कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों तथा कुछ द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति एवं कोविड से जुड़े मुद्दों पर जारी सहयोग की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।
***************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)