नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा): विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और जर्मनी की नौसेना के प्रमुख के-अचिम शॉनबाच ने बृहस्पतिवार को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जर्मनी द्वारा अधिक भागीदारी के संदर्भ में समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि श्रृंगला ने यहां जर्मनी के नौसेना प्रमुख का स्वागत किया। बागची ने ट्वीट किया, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जर्मनी द्वारा हाल के हिंद-प्रशांत दिशा-निर्देशों के अनुरूप अधिक से अधिक भागीदारी के संदर्भ में समुद्री सुरक्षा सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’
जर्मन नौसेना प्रमुख शॉनबाच ने यहां भारतीय नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
***********************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)