काहिरा, 27 अक्टूबर (एपी) : काहिरा से बुधवार को इजिप्ट एयर की एक उड़ान मास्को के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद धमकी भरे संदेश मिलने के बाद लौट आयी ।
मिस्र की प्रमुख विमानन कंपनी ने एक बयान में बताया कि उड़ान एमएस 79 रवाना होने के महज 22 मिनट के अंदर काहिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आयी।
एक अज्ञात अधिकारी का हवाला देते हुए इस बयान में कहा गया कि एयर बस ए 220-300 में एक सीट पर कुछ संदेश लिखा पाया गया। विमानन कंपनी ने यह नहीं बताया कि संदेश किसने लिखा था और क्या लिखा था।
बाद में इजिप्ट एयर ने कहा कि जांच से यह तय हो गया कि उड़ान को कोई खतरा नहीं है।
मास्को एवं काहिरा के बीच सभी उड़ानें पिछले करीब ढाई साल तक निलंबित थीं क्योंकि इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबद्ध एक स्थानीय संगठन ने अक्टूबर 2015 में मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक विमान को मार गिराया था। दोनों शहरों के बीच अप्रैल, 2018 में उड़ानें बहाल हुईं।
******************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)