मॉस्को, नौ सितंबर (एपी) : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रूसी भाग में बृहस्पतिवार तड़के आग और धुएं का अलार्म बज उठा तथा कर्मी दल के सदस्यों ने धुआं निकलने और प्लास्टिक जलने की गंध आने की सूचना दी। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘रोस्कोस्मोस’ ने कहा कि यह घटना रूस निर्मित ‘ज़्वेज़्दा’ मॉड्यूल में तब हुई जब स्टेशन की बैटरी रीचार्ज की जा रही थीं।
रोस्कोस्मोस के मुताबिक, कर्मी दल के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु फिल्टर खोल दिए और हवा गुणवत्ता सामान्य होने पर आराम करने लौट गए। एजेंसी ने बताया कि कर्मी दल के सदस्य बृहस्पतिवार को निर्धारित ‘अंतरिक्ष वॉक’ पर योजना के अनुरूप आगे बढ़ेंगे।
इस अंतरिक्ष स्टेशन को वर्तमान में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री मार्क वंदे हेई, शेन किम्ब्रू और मेगन मैक्ऑर्थर तथा रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के ओलेग नोवित्स्की एवं प्योत्र दबरोव, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री अकिहिको होशाइड और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट द्वारा संचालित किया जा रहा है। नोवित्स्की और दबरोव बृहस्पतिवार को छह घंटे की ‘अंतरिक्ष वॉक’ करेंगे।
********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)