सिंगापुर, 18 नवंबर (भाषा) : विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंच गए। यात्रा के दौरान वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात करेंगे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कई बैठकें करेंगे। भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।
आज सुबह डॉ जयशंकर ने वरिष्ठ मंत्री और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन शनमुगरत्नम से मुलाकात की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन शनमुगरत्नम से मिलकर खुशी हुई। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति पर अच्छी चर्चा हुई।’’
थरमन ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘वैश्विक और क्षेत्रीय आर्थिक प्राथमिकताओं पर रचनात्मक चर्चा हुई और हमारे बीच के गहरे सहयोग पर चर्चा हुई।’’
जयशंकर शुक्रवार को ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमिक फोरम में ‘‘ग्रेटर पावर कॉम्पिटिशन: द इमर्जिंग वर्ल्ड ऑर्डर’’ पैनल चर्चा में भी बोलेंगे।
भारतीय उच्चायोग ने बताया कि विदेश मंत्री बुधवार रात यहां पहुंचे।
********************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)