नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) :वर्ष 2021 में भारत से चीन को निर्यात वर्ष 2019 की तुलना में करीब 34 फीसदी बढ़कर 22.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 17.1 अरब डॉलर रहा था। इसी अवधि में भारत का चीन से आयात 28 फीसदी बढ़कर 87.5 अरब डॉलर हो गया जो वर्ष 2019 में 68.4 अरब डॉलर रहा था।
इस तरह भारत एवं चीन के बीच व्यापार घाटा वर्ष 2021 में बढ़कर 64.5 अरब डॉलर हो गया जबकि वर्ष 2019 में यह 51.2 अरब डॉलर रहा था।
व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2021 में भारत का चीन को निर्यात चीन से आयात की तुलना में कहीं अधिक तेजी से बढ़ा है। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि निर्यातकों के लिए चीन में निर्यात बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं।
************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)