कोपनहेगन (डेनमार्क), 24 अगस्त (एपी) नॉर्वे की विदेश मंत्री इने एरिक्सन सोरेइड का कहना है कि अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की समय सीमा 31 अगस्त से आगे बढ़ाई जानी चाहिए।
एरिक्सन सोरेइड ने मंगलवार सुबह नॉर्वे के प्रसारक ‘टीवी 2’ को बताया, ‘‘मुख्य चिंताओं में से एक यह है कि हवाई अड्डे को बंद कर दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हवाई अड्डे का ‘सिविल’ भाग बंद हैं और हम अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए पूरी तरह से अमेरिकी सैन्य अभियान पर निर्भर हैं।’’
उन्होंने नॉर्वे के अन्य प्रसारक ‘एनआरके’ से कहा कि नॉर्वे लोगों को निकालना तब तक जारी रखेगा जब तक काबुल में हवाईअड्डा खुला रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हम नॉर्वे के उन सभी नागरिकों की मदद करने में सक्षम होंगे जो इस बार सहायता चाहते हैं।’’
गौरतलब है कि नार्वे ने अब तक अफगानिस्तान से 374 लोगों को निकाला है।
एपी
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)