नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) : अफगानिस्तान के लिए यूरोपीय संघ के विशेष दूत टॉमस निकोलसन ने शुक्रवार को भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी आफताब हसन खान से मुलाकात कर अफगानिस्तान से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पाकिस्तान उच्चायोग ने यह जानकारी दी।
दोहा में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के नेतृत्व में तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने के बाद निकोलसन भारत के दौरे पर हैं।
पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज, श्री टॉमस निकोलसन, अफगानिस्तान के लिए यूरोपीय संघ के विशेष दूत पाकिस्तान उच्चायोग, नयी दिल्ली के प्रभारी श्री आफताब हसन खान से मिले और अफगानिस्तान से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।’’
गौरतलब है कि निकोलसन ने बुधवार को भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात कर अफगानिस्तान संकट पर चर्चा की थी।
***********************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)