• 26 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

मलेशिया में राजनीतिक रूप से अहम मलक्का राज्य में चुनाव


शनि, 20 नवम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

मलक्का (मलेशिया), 20नवंबर (एपी) : मलेशिया के मलक्का राज्य में शनिवार को हो रहे चुनाव में लोग कोरोना वायरस संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब की मलय पार्टी का गठबंधन सहयोगी रहे अन्य दलों से मुकाबला है।

दक्षिणी राज्य मलक्का में हो रहे मतदान को अहम माना जा रहा है। यहां हो रहा मतदान संसदीय चुनाव में राजनीतिक गंठबंधन की दिशा तय कर सकता है। देश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष होने की संभावना है।

इस चुनाव में इस्माइल की यूनाइटेड मलयाज नेशनल ऑर्गनाइजेशन अथवा यूएमएनओ नीत गुट, गठबंधन सहयोगी बेरसातू तथा पैन मलेशियन इस्लामिक पार्टी अथवा पीएएस नीत गुट तथा अनवर इब्राहिक नीत विपक्ष गुट के बीच त्रिपक्षीय मुकाबला है।

इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में दो सबसे बड़े दल यूएमएनओ और बेरसातु आमने-सामने हैं लेकिन दोनों दल अगले आम चुनाव तक सत्ता साझा करने के लिए सहमत हो गए हैं। एमएनओ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के गिरने के बाद मलक्का में चुनाव कराए जा रहे हैं। चार सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था,जिससे सरकार गिर गयी थी।

************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख