काबुल, 29 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के पूर्व अधिकारियों एवं विश्वविद्यालयों के व्याख्याताओं ने तालिबान से नयी शिक्षा नीति तैयार करने के बजाय देश की वर्तमान शिक्षा प्रणाली को बनाये रखने एवं उसे उन्नत करने का आह्वान किया है।
पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री अब्बास बसीर ने रविवार को तालिबान द्वारा उच्च शिक्षा पर आयोजित किये गये सम्मेलन में कहा कि चीजें फिर से शुरू करना पिछली सरकारों की गलती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी हर चीज को खारिज नहीं करें। नयी व्यवस्था शुरू करने के बजाय, हमें उस पर अधिक काम करना चाहिए जो हमारे पास पहले से है।’’
तालिबान के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा शुरू की गयी वर्तमान शिक्षा प्रणाली की यह कहते हुए आलोचना की कि धार्मिक शिक्षा को कमतर समझा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया ने वैज्ञानिक शिक्षा से धर्म को निकालने की कोशिश की जिससे लोगों को नुकसान पहुंचा। शिक्षा प्रणाली में इस्लाम के विरूद्ध जो कुछ भी है, उसे हटाया जाएगा।’’
वैसे तो बालिका शिक्षा पर तालिबान की नीति स्पष्ट नहीं है लेकिन एक निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तारिक कमाल ने कहा कि महिलाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत रूचि है और ‘‘ हमें उन पर तालिबान नेतृत्व के मार्गदर्शन की जरूरत है।’’
कमाल ने अफगानिस्तान में निजी विश्वविद्यालयों का पक्ष रखा।
एपी राजकुमार नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)