नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) : भारत में फिनलैंड की राजदूत रित्वा कौक्कू-रोंडे ने सोमवार को यहां शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने शिक्षा से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में साथ काम करने पर सहमति जताई।
राजदूत के साथ मुलाकात के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए प्रधान ने कहा, “हमने अपने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की, खासकर डिजिटल शिक्षा, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर।”
उन्होंने कहा, “हम व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, के-12, पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र ढांचे, शिक्षक प्रशिक्षण और आईसीटी के क्षेत्रों में क्षमता निर्माण के लिए सर्वोत्तम कार्यप्रणाली का आदान-प्रदान करने और मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए।”
******
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)