नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) :एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बृहस्पतिवार को सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए ‘‘समग्र राष्ट्र’’ के दृष्टिकोण की हिमायत की और किसी भी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना की श्रेष्ठता पर प्रकाश डाला।
एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामरिक स्वायत्तता को बनाए रखने में जवाब देने की शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।
चौधरी ने कहा, आधुनिक संघर्षों में युद्ध की ‘‘नियमित और अनियमित’’ दोनों शैलियों की संभावना है और भारत के सशस्त्र बलों को बहु-क्षेत्रीय क्षमताओं को विकसित करने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अरब वसंत के दौरान जो देखा और अब हम जो यूक्रेन और सीरिया के बीच देख रहे हैं, इससे कल युद्ध की संभावना प्रतीत हो रही है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक संघर्षों में युद्ध की नियमित और अनियमित दोनों शैलियों की संभावना है, और कभी-कभी ये दोनों एक साथ होती हैं ।’’
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भूमि, समुद्र और वायु के परंपरागत पारंपरिक युद्ध क्षेत्र का विस्तार अब साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र तक हो गया है जो भविष्य के युद्ध के मैदान होंगे।
चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना युद्ध की बदलती प्रकृति के प्रति पूरी तरह से सजग है।
******************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)