नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा): भारतीय नौसेना के विमान वाहक लड़ाकू विमान सौदे पर नजर गड़ाए फ्रांस ने बृहस्पतिवार को अपनी लड़ाकू क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक राफेल समुद्री लड़ाकू विमान को गोवा में एक नौसैनिक केंद्र पर भेजा।
भारतीय नौसेना स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) विक्रांत के लिए लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा खरीदने की योजना बना रही है, जिसके अगस्त में सेवा में शामिल होने की संभावना है।
इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने कहा कि राफेल विमान के नौसैनिक संस्करण का प्रदर्शन गोवा में तट-आधारित परीक्षण केंद्र (एसबीटीएफ) में शुरू हो गया है।
भारतीय नौसेना ने 2017 में, अपने विमानवाहक पोत के लिए 57 बहु-भूमिका वाले लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सूचना का अनुरोध (आरएफआई) जारी किया था।
सौदे के लिए चार विमान प्रतिस्पर्धा में थे जिनमें राफेल (दसॉ, फ्रांस), एफ -18 सुपर हॉर्नेट (बोइंग, अमेरिका), मिग-29 के (रूस) और ग्रिपेन (साब, स्वीडन) शामिल थे।
एफ-18, राफेल और मिग-29के जहां दो इंजन वाले विमान हैं, वहीं ग्रिपेन एक इंजन वाला विमान है।
अगले कुछ महीनों में, शेष दावेदारों के भी प्रदर्शन के लिए अपने विमान भारत लाने की संभावना है।
*****************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)