खारतूम (सूडान), एक अक्टूबर (एपी) : सूडान में हजारों लोगों ने राजधानी खार्तूम की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए बृहस्पतिवार को असैन्य सरकार की मांग की और अभी सत्तासीन जनरलों पर लोकतंत्र के हस्तांतरण में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया। वहीं, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे।
सूडान में 2019 से ही अंतरिम संयुक्त असैन्य-सैन्य सरकार का शासन है। सेना ने उस साल अप्रैल में लंबे समय तक सत्ता में रहे निरंकुश उमर अल-बशीर के शासन के खिलाफ चार महीनों तक चले व्यापक प्रदर्शन के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था। अल-बशीर को सत्ता से बेदखल करने के महीनों बाद सत्तारूढ़ जनरलों ने प्रदर्शनकारी आंदोलन का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिकों के साथ सत्ता साझा करने पर सहमति जतायी थी।
सूडान की प्रोफेशनल्स एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘इन प्रदर्शनों का उद्देश्य सूडान के लोकतांत्रिक हस्तांतरण की रक्षा करना है और सैन्य परिषद के साथ कोई भी साझेदारी समाप्त किए बगैर इसे हासिल करने का कोई रास्ता नहीं है।’’
सूडान के अंतरिम प्राधिकारियों ने गत सप्ताह कहा था कि उन्होंने सेना के भीतर तख्तापलट की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने इस कदम के लिए अल-बशीर के वफादारों को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद से ही असैन्य और जनरलों के बीच तनाव बढ़ गया है।
प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को सूडान के झंड़े लहराए और लोकतंत्र समर्थक नारे लगाए। उन्होंने सेना पर नागरिकों को सत्ता हस्तांतरण करने पर अपने पैर पीछे खींचने का आरोप लगाया।
************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)