बेंगलुरु, 18 नवंबर (भाषा) : भारत-ताइवान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की चर्चा के बीच ताइवान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय मंच पर सहयोग बढ़ाने की वकालत की।
‘बेंगलुरु टेक सम्मेलन 2021’ में ‘साइबर सुरक्षा और संबंधित अनुसंधान आवेदन’ सत्र के दौरान भारत में ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के निदेशक प्रोफेसर चिन सान वांग ने कहा कि कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ताइवान सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
प्रोफेसर वांग ने कहा, ‘‘कृत्रिम बुद्धिमतता के दौर में दुनिया बदल रही है, इसलिए सुरक्षित साइबर सुरक्षा की व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने पर ताइवान सरकार की दिलचस्पी जतायी।
***************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)