नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) : भारतीय तटरक्षक का 38वां कमांडर सम्मेलन यहां नौ अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच संपन्न हुआ जिसमें संचालन की तैयारियों और भविष्य में समुद्री सुरक्षा के लिए खाका तैयार करने पर चर्चा हुई। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौ अक्टूबर को सम्मेलन को संबोधित किया जिसके बाद उन्हें ताजा घटनाक्रमों और भविष्य में तटरक्षक के विस्तार से संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।
रक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में तटरक्षकों द्वारा किये गए तलाशी और बचाव कार्यों की सराहना की।
बयान के अनुसार, सिंह ने प्रतिबंधित वस्तुओं और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में तटरक्षक बल के योगदान का उल्लेख किया। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भी सम्मेलन में वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया।
****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)