मियामी, 29 जनवरी (एपी): वेनेजुएला की सेना के एक सेवानिवृत्त जनरल ने सनसनीखेज आरोप लगाए कि सीआईए और अन्य संघीय एजेंसियों में शीर्ष स्तर पर अमेरिकी अधिकारियों को निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के उनके प्रयासों की जानकारी थी।
इसके साथ ही उन्होंने उन आरोपों को तत्काल खारिज किए जाने की मांग की कि उन्होंने मादुरो के साथ मिलकर अमेरिका में कोकीन की बड़ी खेप पहुंचायी।
क्लाइवर एल्काला के वकीलों ने शुक्रवार को अदालत में दिए दस्तावेजों में ये आरोप लगाए। मैनहट्टन में संघीय अभियोजकों ने करीब दो साल पहले एल्काला पर मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप लगाए थे।
एल्काला के वकीलों ने अभियोजकों को नवंबर 2021 में लिखे पत्र में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार को मादुरो सरकार को सत्ता से बेदखल करने के प्रयासों की भलीभांति जानकारी थी। सरकार के प्रति उनका विरोध और उसे सत्ता से बाहर करने के उनके कथित प्रयासों की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और वित्तकोष विभाग के शीर्ष स्तर पर अधिकारियों को थी।’’
अदालत में दिए इन दस्तावेजों से नए सिरे से सवाल खड़े हो गए है कि क्या पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को मादुरो को सत्ता से बेदखल करने की विफल योजना की जानकारी थी।
******************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)