• 15 May, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

चीन के नेता शी चिनफिंग ने ताइवान के साथ शांतिपूर्ण एकीकरण की बात कही


रवि, 10 अक्टूबर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

ताइपे, नौ अक्टूबर (एपी) : चीन के नेता शी चिनफिंग ने शनिवार को कहा कि ताइवान के साथ पुन:एकीकरण निश्चित तौर पर होगा, लेकिन यह शांतिपूर्ण तरीके से होगा । हालांकि, इससे पहले चीन ने द्वीप पर हमला करने की धमकी दी थी ।

शी ने एक आधिकारिक उत्सव के मौके पर बीजिंग के ग्रेट हॉल में कहा, ‘‘ राष्ट्र के एकीकरण को साकार किया जाना चाहिए और निश्चित तौर पर ऐसा किया जाएगा। शांतिपूर्ण तरीके से पुन:एकीकरण करना ताइवान के हमवतन समेत चीनी राष्ट्र के समग्र हित में है ।’’

यह उत्सव 1911 में चीनी क्रांति की 110वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई, जब किंग राजवंश को सत्ता से बाहर कर सन यात सेन के नेतृत्व में चीनी गणराज्य की स्थापना की गई। वहीं 10 अक्टूबर को ताइवान में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। चीन और ताइवान के शासन पद्धति में भी अंतर है। चीन में एक दलीय शासन प्रणाली है जबकि ताइवान में बहुदलीय लोकतंत्र है।

शी का यह बयान चीनी सेना द्वारा ताइवान के क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैन्य विमानों को भेजे जाने के घटनाक्रम के बाद आया है। ताइवान ने इसे खतरा करार दिया था। ताइवान और चीन 1949 में गृह युद्ध के बीच उस समय अलग हो गए थे जब माओ जेदोंग के नेतृत्व में देश के मुख्य हिस्से पर साम्यवादियों (कम्युनिस्ट) के सत्ता में आने के बाद सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट पार्टी के लोग भागकर इस द्वीप पर चले गए थे।

इसके बाद से ताइवान में स्वशासन है और चीन ने इसे वैधता प्रदान करने से इनकार कर दिया। शी ने कहा कि ताइवान का अलगाववाद राष्ट्र के पुन:एकीकरण में सबसे बड़ी बाधा है। वे लोग जो स्वतंत्रता की वकालत कर रहे हैं, वे इतिहास की नजर में दोषी रहेंगे।

******************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (1)

Indresh Mishra

अक्टूबर 10, 2021
बहुत उचित समय है कि सम्पूर्ण विश्व शक्तियों को (भारत, अमेरिका,जापान, फ्रांस,साउथ कोरिया,कनाडा,आस्ट्रेलिया) को मिलकर एक दस या बीस वर्षीय फार्मूले पर काम करना 2021 से लक्ष्य 2030 तय कर लेना चाहिए,जहाँ वे चाइनीज कम्पनियों,चाइनीज उत्पादों के विकल्पों को स्थापित करने की दिशा में आगे बढें.! चाइना सिर्फ अर्थव्यवस्था के दम पर दुनिया को ठेंगा दिखा रहा है,यदि दस वर्षीय फार्मूले पर विपक्षी देश आगे बढें तो पत्थर पर रस्सी घिसने जैसा भी परिणाम आया,तब भी चीन की अर्थव्यवस्था में बदलाव आयेगा और अर्थव्यवस्था का बदलाव ही उसकी तानाशाही पर अंकुश ला सकता है,क्योंकि इक्कीसवीं सदी में युद्ध चाहे वह जमीन पर हो या समुद्र पर अप्रासंगिक ही है.!

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख