बीजिंग, 26 अगस्त (भाषा) चीन, पाकिस्तान, मंगोलिया और थाइलैंड की सेनाएं पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा अगले महीने देश के मध्य हेनान प्रांत में आयोजित होने वाले एक बहुराष्ट्रीय शांति अभ्यास में हिस्सा लेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी।
चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल टैन केफेई ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चारों देश 6 से 15 सितंबर तक हेनान के क्वेशान काउंटी में बहुराष्ट्रीय शांति अभ्यास ”साझा भाग्य-2021” में भाग लेंगे।
टैन ने कहा कि सभी चार देश अभ्यास के लिये 1,000 से अधिक सैनिक भेजेंगे, जिसमें सेना की पैदल, त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षा, हेलीकॉप्टर, इंजीनियरिंग, परिवहन एवं चिकित्सा सेवा इकाइयों के सैनिक शामिल हैं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)