दिल्ली, 08 दिसंबर : सीडीएस बिपिन रावत और उनके परिवार को ले जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर बुधवार सुबह तमिलनाडु के नीलगिरी में क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत करीब 14 लोग सवार थे। हादसे में अब तक करीब 4 लोगों को के शव मिल चुके हैं। अन्य की तलाश जारी है। कुछ लोगों को अस्पताल भी पहुंचाया गया है। जनरल बिपिन रावत की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। यह सेना का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर था जिसमें बिपिन रावत जा रहे थे। इस घटना की सूचना देश भर में तेजी से फैल गई है। सोशल मीडिया पर लोग घटनास्थल की तस्वीरें साझा करने के साथ ही इसमें चीन की साजिश होने का अंदेशा जता रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जनरल बिपिन रावत की ओर से चीन के द्वारा कोविड-19 के जरिये दुनिया के समक्ष बायोलॉजिकल वार फेयर छेड़ने की बात लगातार कही जा रही थी। सोशल मीडिया पर इसी कारण लोग इस घटना में साजिश का अंदेशा जता रहे हैं। इस मामले की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है जिसके बाद उन्होंने आपातकाल में बैठक भी बुलाई है। रक्षा मंत्री घटनाक्रम की जानकारी संसद में भी देंगे। वायु सेना ने इस मामले में इन्क्वायारी शुरू कर दी है।
***********************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (1)
रोहित%20