• 18 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

बजट : भारत विभिन्न देशों को विकास सहायता के रूप में 6,292 करोड़ रूपये देगा


बुध, 02 फरवरी 2022   |   < 1 मिनट में पढ़ें

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) :दुनिया के देशों के साथ सहयोग को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने का संकेत देते हुए भारत ने मंगलवार को पेश वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में विभिन्न देशों को विकास सहायता के लिये 6292 करोड़ रूपये आवंटित किया है । इसमें अफगानिस्तान को विकास संबंधी मदद के लिये 200 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भी शामिल है।

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में विदेश मंत्रालय के लिये 17,250 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है। इसमें भारत के पड़ोसी देशों एवं अफ्रीकी एवं लैटिन अमेरिकी देशों के विकास सहायता के लिये 6292 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है।

इसमें सबसे अधिक आवंटन भूटान के लिये है जो 2,266 करोड़ रूपये है जबकि नेपाल के विकास सहायता के लिये 750 करोड़ रूपये एवं म्यामां के लिये 600 करोड़ रूपये शामिल है । मालदीव के लिये 360 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है जबकि बांग्लादेश के विकास सहायता के लिये 300 करोड़ रूपये एवं श्रीलंका के लिये 200 करोड़ रूपये आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।

बजट दस्तावेज के अनुसार, मारिशस के लिये 900 करोड़ रूपये का प्रस्ताव किया गया है । अफ्रीकी देशों को विकास सहायता के लिये 250 करोड़ रूपये एचं यूरेशियाई देशों के लिये 140 करोड़ रूपये का प्रस्ताव किया गया है।

अफगानिस्तान के विकास सहायता लिये 200 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है । समझा जाता है कि यह अफगानिस्तान के लोगों के लिये भारत की प्रतिबद्धता का संकेत है और यह धन पुरानी परियोजनाओं, छात्रवृत्ति एवं वहां के लोगों को मदद पहुंचाने के लिये खर्च किया जा सकता है।

**************************************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख