ऑक्ट्राय बीओपी (आरएस पुरा), दो अक्टूबर (भाषा) : गांधी जयंती के अवसर पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुचेतगढ़ गांव के निकट ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा-अटारी सीमा की तर्ज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘रिट्रीट सेरेमनी’ के आयोजन की शनिवार से शुरुआत की।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने परेड की। इस दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।
सिन्हा ने इसके लिए किये गये प्रयासों को लेकर बीएसएफ एवं अन्य एजेंसियों की सराहना की।
***********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)