• 01 January, 2025
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

लैंकशायर से काम करेगा ब्रिटेन का ‘नेशनल साइबर फोर्स’


सोम, 04 अक्टूबर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

लंदन, तीन अक्टूबर (भाषा) : ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को कहा कि देश का ‘नेशनल साइबर फोर्स’ (एनसीएफ) लैंकशायर से काम करेगा। सरकार द्वारा इस साल की शुरुआत में घोषित इस बल का काम अपराधियों के कारण उत्पन्न साइबर खतरों और इंटरनेट पर आक्रामक व्यवहार आदि से निपटना है।

एनसीएफ सैमलेसबरी में स्थित होगा। सैमलेसबरी सैन्य तकनीकी फर्म बीएई सिस्टम्स का बेस है और वर्षों से सैन्य हेलीकॉप्टरों की तैनाती से जुड़ा हुआ है।

इस केन्द्र में पिछले साल से ही काम चल रहा है और इसके तहत खुफिया एजेंसी एमआई-6, गर्वमेंट कम्युनिकेशंस हेडक्वार्टर्स (जीसीएचक्यू) और सेना को एक साथ एक कमान के तहत लाया गया है।

एनसीएफ में डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी (रक्षा विज्ञान और प्रोद्योगिकी प्रयेागशाला) और अन्य साइबर सुरक्षा एजेंसियों से भी लोगों को शामिल किया जाएगा।

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा, ‘‘नेशनल साइबर फोर्स असामाजिक तत्वों के आक्रामक व्यवहार से निपटने में मदद करेगा और दिखाएगा कि ब्रिटेन अपने लोगों की रक्षा करने और साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए आधुनिक रक्षा उपकरणों आदि में निवेश कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे दोस्तों और दुश्मनों, दोनों को एक मजबूत संदेश देगा।’’

अप्रैल 2020 से काम कर रहे एनसीएफ में 2030 तक करीब 6.77 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने का बजट है।

**********************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख