लिवरपूल, 12 दिसंबर (एपी) : ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने रविवार को कहा कि ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं रूस को यह चेतावनी देने के लिए एकजुट हैं’’ कि यूक्रेन पर हमले के ‘व्यापक’ परिणाम होंगे।
ब्रिटिश शहर लिवरपूल में चल रहे सात धनी लोकतांत्रिक देशों के समूह (जी 7) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान यूक्रेन सीमा के समीप रूस का सैन्य जमावड़ा चर्चा का मुख्य विषय रहा।
अमेरिका एवं उसके नाटो एवं जी-7 सहयोगियों की चिंता है कि सीमावर्ती क्षेत्र में रूसी सैनिकों की गतिविधि हमले की पूर्व सूचना है और यदि ऐसा (हमला) होता है तो उन्होंने रूस की अर्थव्यवस्था पर भारी प्रतिबंध लगाने को ठान लिया है।
हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की किसी योजना से इनकार किया है और उसने कीव पर कथित रूप से आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अन्य जी -7 राजनयिकों के साथ इस संकट पर चर्चा करने के बाद ट्रूस ने कहा कि यह संगठन ‘अपने दुश्मनों एवं अपने सहयोगियों को जबर्दस्त संकेत भेज रहा है।’
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम स्पष्ट रहे हैं कि यूक्रेन पर रूस के हमले के व्यापक परिणाम होंगे जिसकी भारी कीमत चुकानी होगी। ’’
जी-7 के देशों -ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान- द्वारा तत्काल रूस के लिए कड़ी चेतावनी जारी किये जाने की संभावना हैं।
जब ट्रूस से आर्थिक पाबंदियों के बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि जी-7 ‘सभी विकल्पों’ पर गौर कर रहा है।
******************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)