लंदन, सात जनवरी (एपी) : ब्रिटेन की राजधानी लंदन के कई अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वहां मदद के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के कारण लंदन के कई अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए हैं।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि लंदन के कई अस्पतालों में सेना के 40 चिकित्सकों और 160 स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अब और प्रतिबंध लगाने की आवश्यता नहीं पड़ेगी तथा देश महामारी की इस लहर से निपट लेगा। हालांकि, जॉनसन ने कहा कि ओमीक्रोन के कारण आने वाले दिन बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1,80,000 नये मामले सामने आए थे।
*********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)