• 04 May, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

ब्लिंकन ने चीन के समक्ष ताइवान को लेकर चिंताएं जतायी


रवि, 31 अक्टूबर 2021   |   2 मिनट में पढ़ें

रोम, 31 अक्टूबर (एपी) : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अत्यधिक प्रतिस्पर्धी संबंध खुले संघर्षों में न बदलें।

अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत को स्पष्ट, रचनात्मक और सार्थक बताते हुए कहा कि ब्लिंकन तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक के दौरान अमेरिका की चिंताओं को लेकर स्पष्ट रहे।

अमेरिका के उद्देश्यों में से एक चीन के साथ खुला संवाद बनाए रखना और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच इस साल के अंत में एक डिजिटल बैठक की योजना बनाना है।

ब्लिंकन ने बैठक में कहा कि चीन ने ताइवान के संबंध में तनाव बढ़ा दिया है और अमेरिका ‘‘एक-चीन की अपनी नीति’’ को जारी रखना चाहता है।

गौरतलब है कि चीन ने अक्टूबर की शुरुआत में अपने राष्ट्रीय दिवस के सप्ताह में दक्षिणपश्चिम ताइवान में 149 सैन्य विमान भेजे थे।

बाइडन ने चीन को आगाह करते हुए कहा था कि चीन के हमलों की स्थिति में ताइवान की रक्षा में मदद के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता है।

‘सीएनएन टाउन हॉल’ में यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका, ताइवान की रक्षा के लिए आएगा, इस पर बाइडन ने कहा, ‘‘हां, हमारी ऐसा करने की प्रतिबद्धता है।’’

ब्लिंकन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के बाद स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन हो रहा है और अमेरिका उम्मीद करता है कि चीन दुनिया के भले के लिए एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के तौर पर अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती लाए।

दोनों नेताओं ने व्यापार के मुद्दों पर बात नहीं की और न ही चीन के हाल में परमाणु संपन्न हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण पर चर्चा की गयी।

*************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख