क्वेटा (पाकिस्तान), 29 अक्टूबर (भाषा) : बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता मीर अब्दुल कुद्दूस बिजेंजो को पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान का शुक्रवार को नया मुख्यमंत्री चुना गया। उनका चुनाव पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री जाम कमाल खान आल्यानी के इस्तीफे के पांच दिन बाद हुआ है।
आल्यानी ने रविवार को बलूचिस्तान के गवर्नर सैयद जहूर अहमद आगा को इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने यह कदम विधानसभा में इस महीने के शुरुआत में विकास के लिए धन आंवटन को लेकर उनकी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास मत पारित होने के बाद उठाया था।
बिजेंजो प्रभावशाली राजनीतिक और कबायली परिवार से आते हैं और विधानसभा में उन्होंने 64 सदस्यों में से 39 का समर्थन प्राप्त किया। वह दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने गए हैं। इससे पहले वह जनवरी से जुलाई 2018 में सूबे का नेतृत्व कर चुके हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि गवर्नर आगा क्वेटा में शाम को बलूचिस्तान के गवर्नर हाउस में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
*************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)