ग्लासगो, आठ नवंबर (एपी) : संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विश्वास जताया कि बाइडन प्रशासन को जलवायु पैकेज के तौर पर संसद से 555 अरब डॉलर के पैकेज के लिए अनुमोदन मिल जाएगा। उन्होंने उत्सर्जन में कटौती में देरी करने के लिए चीन और रूस की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “जलवायु के मामले में समय हाथ से निकला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2015 के ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते के कारण कुछ प्रगति हुई है फिर भी हम उसके नजदीक भी नहीं पहुंचे हैं जहां होना चाहिए था।
ओबामा की यह टिप्पणी उस समय आई जब जलवायु सम्मेलन में नेताओं ने सोमवार को यह स्वीकार किया कि एक सप्ताह की बातचीत के बाद भी बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो सकी है।
ओबामा ने 2015 में पेरिस समझौते को कारगर बनाने में सहायता की थी। उसके बाद इस सम्मेलन में यह उनका पहला भाषण था। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जलवायु समझौते से हाथ खींचने के बाद इस दिशा में अमेरिका के प्रयास रुक गए थे।
उन्होंने कहा, “मैं इससे बिलकुल भी खुश नहीं था।” वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से विरोध के स्वर उठने के बावजूद ओबामा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जलवायु पर बाइडन का महत्वाकांक्षी विधेयक संसद से पारित हो जाएगा और वह एक ऐतिहासिक कदम होगा।
************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)