बेलग्रेड (सर्बिया), चार सितंबर (एपी) ऑस्ट्रिया के चांसलर ने कहा कि अफगानिस्तान से विस्थापन की आई बाढ़ से पड़ोसी देशों को निपटना चाहिए। चांसलर सेबस्टियन कुर्ज ने शनिवार को बेलग्रेड में कहा कि यूरोप की ओर बड़े स्तर पर विस्थापन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए क्षेत्र के देशों के साथ हम संपर्क में हैं।
कुर्ज ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंद्र वुचिच से मुलाकात के बाद यह बात कही। पश्चिम एशिया, अफ्रीका या एशिया से हजारों विस्थापित सर्बिया और पश्चिमी यूरोप की ओर जाने वाले तथाकथित बल्कान माइग्रेशन रूट पर स्थित पड़ोसी देशों में फंस गये हैं।
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (1)
verender shadtri