कुआलालंपुर, 21 अक्ट्रबर (एपी) : ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के साथ अपनी परमाणु पनडुब्बी समझौते का बचाव किया। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकता है और हथियारों की होड़ को बढ़ावा दे सकता है।
सशस्त्र बलों के लिए ब्रिटेन के मंत्री जेम्स हीप्पी ने कहा कि ऑकस नाम के समझौते को काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका इस तरह की प्रौद्योगिकी वर्षों से साझा कर रहे हैं और इसमें शामिल होने का आस्ट्रेलिया का फैसला महज अपनी पनडुब्बी क्षमता को विकसित करना है।
यह समझौता आस्ट्रेलिया को अपनी पनडुब्बियों को ऊर्जा की आपूर्ति के लिए परमाणु रिएक्टर उपलब्ध कराएगा।
आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पीटर डटन ने इस बात से सहमति जताई कि यह कोई रक्षा गठजोड़ या सुरक्षा समझौता नहीं है।
**********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)