जम्मू, चार सितंबर (भाषा) सेना के उत्तरी कमान ने अपने चुनिंदा कर्मियों के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में एक लघु पाठ्यक्रम का आयोजन किया ताकि ऐसे कर्मी जम्मू-कश्मीर की ‘वास्तविक तस्वीर’ को दुनिया को दिखा सकें। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस लघु पाठ्यक्रम का आयोजन उधमपुर सैन्य गैरिसन में 23 अगस्त से चार सितंबर के बीच आयोजित किया गया, जिसमें कमान के सभी फॉर्मेशन के चुनिंदा सैनिकों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि यह अपने तरह का पहला ऐसा पाठ्यक्रम है जिसके लिए उत्तरी कमान ने जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय और इसके जन संचार और न्यू मीडिया विभाग के साथ समन्वय किया। प्रवक्ता ने बताया कि इसका लक्ष्य जवानों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का कौशल प्रदान करना है ताकि वह जम्मू-कश्मीर की सुंदरता, प्रतीक, यहां के लोगों की विनम्रता, कला और संस्कृति को न केवल देश के अन्य हिस्सों बल्कि दुनिया तक पहुंचा सकें।
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (1)
Naresh Kumar