जम्मू, तीन सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश का पता भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात (बृहस्पतिवार) पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे नियंत्रण रेखा पर हमारी ओर के सैनिकों ने प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके विफल कर दिया।’’
आनंद ने बताया कि गोलीबारी के बीच आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र की तरफ भाग गए। मुठभेड़ स्थल पर गहन तलाश अभियान चलाया गया और आतंकवादियों द्वारा छोड़ी गईं कई चीजें बरामद की गईं। इनमें कपड़े, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ और पाकिस्तानी निशान वाली दवाएं शामिल हैं।
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)