जैसलमेर, 25 नवंबर (भाषा) : थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने बृहस्पतिवार को जैसलमेर में चल रहे सैन्य युद्धाभ्यास ‘दक्षिण शक्ति’ का अवलोकन किया।
राजस्थान के जैसलमेर के रेगिस्तान में गत शनिवार से शुरू हुए भारतीय सेना के ‘दक्षिण शक्ति’ युद्धाभ्यास का शुक्रवार को समापन होगा। इस युद्धाभ्यास में थल सेना के साथ वायुसेना भी भाग ले रही है।
इस युद्धाभ्यास के जरिये तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन तालमेल कायम कर दुश्मन को पूरी तरह नेस्ताबूद करने की तैयारी के साथ-साथ पहली बार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी व कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भी समावेश किया गया है।
इस सैन्य युद्धाभ्यास में टी-72, टी-90 टैंकों ने भी हिस्सा लिया। खासकर रशियन टैंक विजयन्ता ने भी भाग लिया। वहीं, वायुसेना के लड़ाकू विमान ध्रुव,रूधा व जगुआर भी भाग ले रहे हैं।
*******************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)