नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) : थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने सोमवार को अंबाला स्थित खड़ग कोर का दौरा किया और उसकी परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
द्वितीय कोर, जिसे खड़ग कोर के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय सेना की शक्तिशाली संरचनाओं में से एक है जिसमें महत्वपूर्ण आक्रामक क्षमताएं हैं। इस कोर पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सैन्य संघर्ष के मामले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने का जिम्मा है।
सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एमएम नरवणे ने खड़ग कोर मुख्यालय का दौरा किया और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और उनके साथ बातचीत की तथा उनके उच्च मानकों तथा कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनकी सराहना की।’’
जनरल नरवणे ने खड़ग कोर का दौरा पूर्वी लद्दाख के दौरे के दो दिन बाद किया जहां उन्होंने देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया था।
***************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)