नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) : भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुए। इस दौरान वह द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से संबंधित मुद्दों से निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे।
विदेश सचिव द्वारा द्वीप राष्ट्र की यात्रा करने और कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए देश के शीर्ष नेताओं के साथ व्यापक बातचीत करने के कुछ दिन बाद जनरल नरवणे श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं।
सेना ने ट्वीट किया, ‘‘ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ इस दौरान श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे तथा भारत-श्रीलंका रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।’’
भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। वर्तमान में, दोनों देशों की सेनाएं आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ ही एक विशाल सैन्य अभ्यास कर रही है। ‘मित्र शक्ति’ अभ्यास का आठवां संस्करण चार अक्टूबर को श्रीलंका के अमपारा स्थित ‘कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल’ में शुरू हुआ था, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच एक त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग वार्ता में भाग लेने के लिए पिछले साल नवंबर में कोलंबो की दो दिवसीय यात्रा की थी।
*****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)